प्रजासत्ता|
सोलन पुलिस ने बीती रात पुलिस ने दो अलग- अलग मामलो में शिमला के चार युवको को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन अलग-अलग मामलों में अरोपियों से 16.29 ग्राम से चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत करके आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सोलन पुलिस ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोलन थाना के अंतर्गत सपरून चौकी की टीम रात्रि गश्त पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप HP95-6862 की चेकिंग की गई। चेकिंग करने पर पुलिस ने पिकअप में बैठे दो युवको से 3.59 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया। युवकों की पहचान अमोल चौहान(31 वर्षीय) व केतन 27 वर्षीय) निवासी गांव व डाकघर बूटी तहसील कुमार सेन जिला शिमला के रूप में हुई है।
वहीँ एक अन्य मामले मे सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप HP92-0951 को चेक किया। पिकअप में दो युवक बैठे हुए थे जिनसे पुलिस ने 12.70 ग्राम हीरोइन बरामद की। युवकों की पहचान संजीव कुमार(24 वर्षीय) निवासी गांव पलारन डाकघर कोटला तहसील कुमारसेन जिला शिमला तथा अमन (27 वर्षीय) निवासी गांव चालन डाकघर किंगल तहसील कुमारसेन जिला शिमला के रूप में हुई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है