सोलन|
सोलन शहर में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबंधक को ही गुमराह कर शातिरों ने लाखों रुपये उड़ा दिए। पुलिस थाना सोलन में 12 लाख, 74 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बैंक प्रबंधक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 अप्रैल को उसे एक मोबाइल फोन नंबर से काल आई। फोन करने वाले ने खुद को किसी कंपनी का प्रबंध निदेशक बताया व म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने की इच्छा जताई। उस व्यक्ति का ट्रू-कालर में नाम टोयटा आटो केयर के नाम पर था। टोयटा आटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का खाता इस बैंक में है।
सोलन: बैंक प्रबंधक को गुमराह कर शातिर ने उड़ाए पौने 13 लाख
