सोलन|
सोलन में गुरुवार को पुलिस ग्राउंड में BJP के त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों से करीब 7 हजार बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष, बूथ लेवल एजेंट के साथ ग्राम प्रमुख भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सम्मेलन में मुख्य वक्ता रहेंगे। उनके साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस साल हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है।
बता दें कि इसी के तहत चारों संसदीय क्षेत्रों में त्रिदेव सम्मेलन आयोजित किए गए। मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में यह सम्मेलन हो चुके हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए पंडाल को वॉटर प्रूफ बनाया गया है।