Document

सोलन में ट्रक ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोग घायल

सोलन में ट्रक ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोग घायल

सोलन से करीब 7 किलोमीटर दूर शमलेच-कुमारहट्टी बाइपास पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर चल रही 4 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसमें 2 सेब से लदी पिकअप और 2 कार शामिल हैं। चारों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कोई इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि 3 लोग घायल हुए हैं। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।

kips1025

दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी के मालिक भृगु ने बताया कि सुबह अपने माता पिता को लेकर चंडीगढ़ जा रहा थे। घर से करीब 2 किलोमीटर ही निकले थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके सामने चलने वाली 3 गाड़ियों को हिट किया। उन्होंने अपनी गाड़ी को बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ने उनकी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों का कहना है कि एक साइड ट्रैफिक के लिए प्रशासन ने कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube