प्रजासत्ता|
सोलन शहर में एक रसूखदार व्यक्ति के लोगों की ओर से नप के सफाई कर्मियों से हाथापाई और बदसलूकी करने के बाद जमकर हंगामा हो गया। जानकारी मुताबिक शहर से सटे शामती क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बैनर व होर्डिग हटाने के लिए पहुंची नगर परिषद की टीम पर हमला कर दिया गया। जब नगर परिषद के कर्मचारी पोस्टर फाड़ रहे थे तो अन्य दल के लोग भी वहां पहुंच गए।
सोलन में नप के सफाई कर्मियों से हाथापाई और बदसलूकी के बाद जमकर हुआ हंगामा,सडक पर फैंका कूड़ा
