सोलन में मोबाइल कंपनी विवो के कार्यालय पर ईडी का छापा, दस्तावेज खंगाले Tek RajJuly 5, 2022सोलन| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हिमाचल के प्रदेश के सोलन में एक निजी मोबाइल कंपनी के केयर सेंटर पर छापा मारा है। इस दौरान ईडी अधिकारियों की ओर से दस्तवेजो को खंगाला गया। कंपनी के डीलरों से रिकॉर्ड भी तलब किया है। Tek Rajसंस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।