सोलन में 225 पदों के लिए 11 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू

Photo of author

Tek Raj


Jobs in Hamirpur, Jobs in Una: सिस इंडिया में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र के भरे जाएंगे 100 पद Jobs in kullu

सोलन |
ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज़ सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, मैसर्ज़ एसआईएस इंडिया लिमिटेड में अनेक प्रकार के 194 पद तथा मैसर्ज़ रेकिट बेंकिस हेल्थकेयर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड और गु्रपी एसईबी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में अप्रेंटिस के आधार पर 31 पदों को भरने के लिए 11 अक्तूबर, 2022 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

x
Popup Ad Example