Document

सोलन : सभी आगुन्तकों के लिए लगाई नई बंदिशें, हिमाचल में प्रवेश के लिए दिखाना होगा उपयुक्त प्रमाण पत्र

कृतिका कुल्हारी उपायुक्त सोलन

सोलन|
जिला दण्डाधिकारी सोलन कृतिका कुल्हरी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप आवश्यक आदेश जारी किए हैं।

kips1025

इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला से होकर हिमाचल प्रदेश आने वाले सभी आगुन्तकों को अपने साथ कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र (दोनो खुराक) अथवा 72 घण्टे पूर्व तक किए गए आरटीपीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट या 24 घण्टे पूर्व तक किए गए आरएटी परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी अनिवार्य है। यह आदेश 13 अगस्त, 2021 से लागू होंगे।

जिला के आवासीय विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य सभी विद्यालय 22 अगस्त, 2021 तक बन्द रहेंगे। अध्यापकों एवं गैर अध्यापन कार्य में संल्गन कर्मियों को विद्यालय आना होगा। आवासीय विद्यालयों में कोविड-19 से बचाव के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मानक परिचाल प्रक्रिया जारी की जाएगी।

पथ परिवहन एवं कान्ट्रेक्ट कैरिएज सार्वजनिक परिवहन बस सेवा का अन्तरराज्यीय, अन्तर जिला एवं जिला के भीतर आवागमन पंजीकृत यात्री क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ होगा। यह आदेश 13 अगस्त, 2021 से लागू होंगे। अन्तराज्यीय परिवहन सेवा के दौरान आरटीपीसीआर या आरएटी अथवा टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्रणाली तैयार की जाएगी ताकि पात्र यात्री ही सोलन जिला में प्रवेश कर सकें।

जिला दण्डाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि सभी विभाग एवं सरकारी संगठन, पुलिस अधिकारी एवं कर्मी तथा स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित बनाएंगे कि राज्य कार्यकारी समिति एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सभी आदेशों की अनुपालना हो। पुलिस अधीक्षक सोलन एवं बद्दी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन तथा सभी उपमण्डलाधिकारी पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय शहरी निकायों की सहायता से इन आदेशों का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएंगे।

इन आदेशों की अवहेलना तथा कोविड-19 से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना न करने पर दोषी के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य लागू विधिक प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह आदेश उपरोक्त वर्णित तिथि से लागू होंगे तथा आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। अन्य सभी प्रतिबन्ध एवं छूट पूर्व में जारी आदेशांे के अनुरूप जारी रहेंगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube