Document

सोलन: सुबाथू के समीप गंबरपुल बना मौत का पुल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सोलन: सुबाथू के समीप गंबरपुल बना मौत का पुल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सोलन|
सुबाथू-कुनिहार मार्ग पर बने गंबरपुल पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक इस जगह पर दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से ब्लेक स्पॉट घोषित करने के अलावा कोई ठोस कदम हादसों को रोकने के लिए नहीं उठा सका है। जिससे नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार सुबह से ही चक्का जाम कर दिया। पुल पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ग्रामीण में अब काफी रोष हैं।

kips1025

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन लिखित में जवाब नहीं देगा, तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि आवश्यकता होगी, तो वह चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। प्रशासन ने दोबारा खाना पूर्ति के लिए गंबर पुल पर टुटी हुई रेलिंग लगाने के लिए कर्मी भेज दिए। जिसको देख कर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने मन बना लिया है कि जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक पुल की रेलिंग भी नहीं लगने दी जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि वह स्थान पर कब तक दूसरे लोगों की लाशें उठाते रहेंगे ग्रामीणों ने इस स्थान पर एक चौड़े पुल बनाने की मांग रखी है। जिससे की इस स्थान पर हादसों पर रोक लगे।

कहने को तो इस स्कूल का नाम गंबर पुल है लेकिन अगर इसे खूनी पुल कहा जाए तो कोई दोराय नहीं होगी। क्योंकि बीते कई सालों से दर्जनों लोग इस स्थान पर अपनी जिंदगी गवा चुके हैं। ना जाने इस स्थान पर आए दिन होते हादसों ने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube