सोलन|
सुबाथू-कुनिहार मार्ग पर बने गंबरपुल पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक इस जगह पर दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से ब्लेक स्पॉट घोषित करने के अलावा कोई ठोस कदम हादसों को रोकने के लिए नहीं उठा सका है। जिससे नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार सुबह से ही चक्का जाम कर दिया। पुल पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ग्रामीण में अब काफी रोष हैं।
सोलन: सुबाथू के समीप गंबरपुल बना मौत का पुल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
