हाई कोर्ट द्वारा 118 अवहेलना मामले में राजीव कुमार कौंडल द्वारा दायर याचिका में डीसी सोलन एवं तहसीलदार कसौली को नोटिस जारी हुए। आज माननीय उच्च न्यायालय शिमला द्वारा जस्टिस त्रिलोक चौहान एवं जस्टिस जोशना रेवला दुआ की खंडपीठ ने डीसी सोलन एवं तहसीलदार कसौली एवं अन्य विभागों को नोटिस जारी किए।