स्वास्थ्य मन्त्री डा राजीव सहजल नें स्थानिय समस्याओं को लेकर परवाणू के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Photo of author

Tek Raj


अमित ठाकुर ( परवाणू )
आज परवाणू में भाजपा पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन हुई ! बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दौलत राम ठाकुर एवं परवाणू इकाई के अध्यक्ष अवतार जमवाल नें की जिसमें प्रदेश स्वास्थ्य मन्त्री डा राजीव सहजल एवं प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डा डेज़ी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए !
इस बैठक का मुख्य उदेश्य परवाणू की वर्तमान समस्याओं का समाधान करना था जो की नगरपरिषद चुनाव के दौरान परवाणू की स्थानीय जनता नें भाजपा नेताओं एवं प्रदेश भाजपा सरकार के समक्ष रखी थी !

x
Popup Ad Example