बरोटीवाला|
दून के पूर्व विधाय चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज ग्राम पंचायत सनेड के गांव टाहलीवाल पहुंचे। जहां गांव वासियों ने हार पहना कर उनका स्वागत किया। वहीं लोगों ने बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गांव का मुख्य रास्ता पिछले एक वर्ष से खराब है। इस बाबत विधायक को भी कई बार अवगत करवाया गया। पर उन्होंने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
हवा में हुए विकास का ढिंढोरा पीट कर जनता को बेवकूफ बना रहे है विधायक :- राम कुमार
