Document

हिमाचल के बद्दी में युवक की संदिग्ध मौत, साथी ने कमरे में ही खड्ढा खोदकर दफनाया

MURDER

बद्दी।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने कमरे में ही युवक का शव दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

kips1025

जानकारी के अनुसार, सोलन जिल के बद्दी में एक प्रवासी व्यक्ति ने एक 34 वर्षीय प्रवासी शख्स को पहले शराब पिलाई और उसके बाद अपने कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने कमरे के बीच गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया।

घटना 6 नवंबर की है और उसके बाद 13 नवंबर को जब आसपास के लोगों को कमरे से बदबू आने शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस थाना बद्दी को सूचित किया गया।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को गड्डे से बाहर निकला और अब पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube