सोलन|
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने आज कहा कि केंद्र सरकार को देशभर में कोविड प्रभावित परिवारों को राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि वह हिमाचल में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर बदलाव होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश की भाजपा सरकार व्यवसायिक सरकार है, हकीकत में धरातल पर कुछ हुआ ही नहीं है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा कि कोविड से बर्बाद हुए कई परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए हैं, उन्हें आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4-4 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ 50-50 हजार रूपये की राहत राशि दी है।
जब शर्मा से पूछा गया कि वह चुनावी वर्ष के दौरान हिमाचल आए हैं, तो उन्होंने कहा कि हिमाचल उनका घर है, वह किसी पर्यटन के लिए नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शर्मा ने सिर्फ इतना कहा कि कोई टिप्पणी नहीं।
बता दें कि आनंद शर्मा बुधवार को बसाल गांव में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इससे पहले आनंद शर्मा का गांव में जोरदार स्वागत किया गया। शर्मा ने बसाल पंचायत के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। शर्मा ने इस भवन के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिए थे।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के बजाय अपनी ही पार्टी का महिमामंडन कर रही है। आज देश बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। मनरेगा में केंद्र सरकार कम से कम चार सौ रुपये वेतन दे।
इस मौके पर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और सोलन कांग्रेस के नेता मौजूद थे। इससे पहले शर्मा ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र के सुबाथू में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी समेत सुबाथू के कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।