12 करोड़ से होगा घरेड-पट्टा 15 किलोमीटर सड़क का जीर्णोद्धार

Photo of author

Tek Raj


national highwaqy

बद्दी|
लोक निर्माण विभाग कसौली मण्डल व उप मंडल चंडी के तहत भुड़ भटोली-घरेड-पट्टा सड़क के जीर्णोद्वार पर नाबार्ड की ओर से 12 करोड़ 42 लाख 92 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे। लगभग 20 वर्षों से निर्माणाधीन घरेड -पट्टा 15 किलोमीटर कच्ची सड़क की हालत अत्यंत खराब हो गई थी व इसमे किसी भी प्रकार का वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया था।

x
Popup Ad Example