बद्दी|
लोक निर्माण विभाग कसौली मण्डल व उप मंडल चंडी के तहत भुड़ भटोली-घरेड-पट्टा सड़क के जीर्णोद्वार पर नाबार्ड की ओर से 12 करोड़ 42 लाख 92 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे। लगभग 20 वर्षों से निर्माणाधीन घरेड -पट्टा 15 किलोमीटर कच्ची सड़क की हालत अत्यंत खराब हो गई थी व इसमे किसी भी प्रकार का वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया था।
दूँन विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि पूर्व की सरकारों ने इस सड़क के रखरखाव व मुरम्मत पर कभी ध्यान नही दिया,जिसकी वजह से वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, उन्होंने बताया कि इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाई व उन्होने प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क के लिए से राशि स्वीकृत करवाई।
विधायक ने बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र का भुड़-भटोली-घरेड-पट्टा रोड को नाबार्ड से मंजूरी मिल गई है जिसके तहत 12 करोड़ 42 लाख 92 हजार रुपए की लागत से यह रोड चौड़ा करके टारिंग की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग चंडी के उप मंडल अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि इसका टेंडर जल्दी ही लगा कर काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क में पड़ने वाली सभी पुलियों को लगाकर घरेड पट्टा 15 किलोमीटर पोर्शन को मेटलिंग व टारिंग करके दो वर्ष के भीतर दुरुस्त कर दिया जाएगा
बता दें कि लगभग 20 वर्षों से निर्माणाधीन इस सिंगल कच्चे रोड में कहीं भी बडी गाड़ी को पास देने की जगह नही है व बहुत सी जगह पर गाड़ियों को पास देने के लिए काफी आगे पीछे हटानी पड़ती है। पानी की निकासी नालियां व पुलियां न होने की वजह से वर्षा का पानी सड़क पर जमा होता है व वर्षा होने पर कीचड़ हो जाता है। गोयला, बाड़ियाँ (पट्टा), नालका व साई व भटोली पंचायतों के सैंकड़ो लोग रोजाना बीबीएन के उद्योगों में कार्य करते है लेकिन सड़क की दयनीय हालत होने की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विभाग से बार बार आग्रह करने के उपरांत भी लोगों की समस्या का समाधान नही हो रहा था।
स्थानीय लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाते रहे। मीडिया ने भी कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता उठाया था। लेकिन अब विधायक के अथक व अनवरत प्रयासों से इस सड़क का कायाकल्प होने वाला है। इसके अतिरिक्त विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से दून क्षेत्र की अन्य प्रमुख सड़कों का सुधार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी-साई-रामशहर सड़क के विस्तारीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पट्टा-गोयला-चंडी सड़क को चौड़ा करके दोबारा टारिंग का काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा
ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन वर्मा, ढकरियाणा के प्रेमदास,बाड़ियाँ(पट्टा) की रंजना कश्यप,नालका के प्रेम चंद, उप प्रधान नेक राम ठाकुर, नालका के पूर्व प्रधान दिला राम,मेहर चंद राम लाल,बाड़ियाँ के पूर्व प्रधान,पवन गुप्ता, महलोग विकास मंच के उपाध्यक्ष खुर्मिन्दर सिसोदिया आदि ने हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व दून के युवा व ओजस्वी विधायक सरदार परमजीत सिंह पम्मी का इस सड़क के उद्धार हेतु राशि स्वीकृत करवाने के लिए महलोग व खडियाड इलाके की समस्त जनता विधायक की विकासोन्मुखी सोच के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करती है।