कसौली।
Kips: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में बुधवार को उन्नीसवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट स्टेट टेक्सेस एंड एक्साइज़ ऑफिसर (धर्मपुर सर्कल) राजेंद्र मोल्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें सबसे पहले श्री गणेश वंदना हुई तथा इसके बाद जूनियर-डांस, भाषण, समूह गान, नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, वेस्टन डांस, पहाड़ी नाटी, और भागड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
