Document

3 दिनों से लापता युवक का खड्ड में मिला शव, नशे की ओवरडोज हो सकता है मौत का कारण

नालागढ़ 3 दिनों से लापता युवक का खड्ड में मिला शव,नशे की ओवरडोज हो सकता है मौत का कारण

प्रजासत्ता |
ओद्यौगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत महादेव खड्ड में तीन दिनों से लापता एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है| मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी दभोटा को दी थी| पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है| प्रारंभिक स्तर पर युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोस लग रहा है| बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से नशे का सेवन कर रहा था|

kips1025

मिली जानकारी के मुताबिक काकू नामक युवक 16 मार्च से लापता था| परिवार की ओर से काकू को ढूंढने के लिए रिश्तेदारों एवं अन्य सभी संबंधियों के पास कोशिश की गई, लेकिन कहीं पर भी काकू का कोई अता-पता नहीं लग पा रहा था| शुक्रवार को महादेव खड्ड में युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है| जवान बेटे की लाश को देखकर पूरा परिवार सदमे में है|

डीएसपी बद्दी राजकुमार ने बताया कि मृतक के लापता होने का मामला दर्ज पहले ही किया गया था| अब मृतक के शव मिलने की सूचना मिली है| शव का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा| पुलिस से मामले में गहनता से जांच कर रही है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube