3 दिनों से लापता युवक का खड्ड में मिला शव, नशे की ओवरडोज हो सकता है मौत का कारण

Photo of author

Tek Raj


नालागढ़ 3 दिनों से लापता युवक का खड्ड में मिला शव,नशे की ओवरडोज हो सकता है मौत का कारण

प्रजासत्ता |
ओद्यौगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत महादेव खड्ड में तीन दिनों से लापता एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है| मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी दभोटा को दी थी| पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है| प्रारंभिक स्तर पर युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोस लग रहा है| बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से नशे का सेवन कर रहा था|

x
Popup Ad Example