Solan News: द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने 2025 के बैच को विदाई देने के लिए स्कूल चैपल में एक भावपूर्ण विशेष सभा का आयोजन किया। इस समारोह में छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया, जिससे पूरे स्कूल समुदाय में एक भावनात्मक और उल्लासपूर्ण माहौल बना।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद सुल्तानपुरी थे, जो 2000 बैच के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और वर्तमान में विधायक हैं। अपने संबोधन में सुल्तानपुरी ने सनावर में बिताए अपने समय की यादें साझा कीं और विद्यार्थयों को साहस और दृढ़ता के साथ आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।सभा के दौरान अकादमिक, सह-पाठयक्रम गतिविधियों, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्कूल ध्वज परेड और नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल कलर्स और मेधा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर हेड बॉय शिवांश सांगवान और हेड गर्ल गायत्री सूद ने विदाई भाषण दिए, जिसमें उन्होंने अपनी यादगार स्मृतियों और स्कूल के उनके जीवन पर पड़े अमिट प्रभाव को साझा किया। उनके शब्दों में कृतज्ञता, पुरानी यादों और भविष्य के प्रति आशा की झलक थी। प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने भी सभा को संबोधित किया और बैच को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। उन्होंने उन्हें सनावर के मूल्यों और आदर्शों को अपने भविष्य के प्रयासों में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
विशेष सभा का समापन हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा स्कूल ध्वज प्रधानाचार्य को सौंपने और स्कूल गीत गाने के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों के दिलों में गर्व, आभार और विदा हो रहे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें भरपूर थीं ।
Rishabh Shetty Achievements: 2024 में ऋषभ शेट्टी की प्रमुख उपलब्धियां !
Himachal Home Stay Policy: हिमाचल में होम स्टे नीति में बदलाव, अब शहरी इलाकों में भी होंगे संचालन
Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, रखी ये मांगे..!
HP CABINET DECISIONS: आपदा प्रभावितों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा, अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्त..!
Gold Price Today: इस वजह से सोने के दाम में लगातार आ रही है तेजी..!
Solan: सुबाथु में डम्पिंग प्वाइंट से मिलीं हड्डियां, इंसान की नहीं बल्कि जानवर की निकलीं