Document

Solan News: वीएसएलएम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के वार्षिक समारोह का आयोजन ..!

Solan News: वीएसएलएम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के वार्षिक समारोह का आयोजन ..!

Solan News: वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया l इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभागार में खूब वाह वाही लूटी l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि एवं सूरत सिंह नायब तहसीलदार तहसील कुठार एवं कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपने करकमलो द्वारा विभिन्न शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया l

kips1025

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुआ l उसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविधता को समावेशित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी l जिसमें देशभक्ति के गीत, भांगड़ा ,हिमाचली नाटी , गिद्दा, सामूहिक एवं एकल नृत्य, योगासन , हरियाणवी नृत्य , मार्शल आर्टस के सुंदर करतब शिक्षाप्रद लघु नाटिकाओं का मंचन बखूबी से किया l मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा युवाओं को नशे से एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज के निर्माण में अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया l

उन्होंने कहा कि स्कूल का काम सिर्फ अक्षर ज्ञान या पढ़ाई ही नहीं है बल्कि उनके बौद्धिक , संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास करना भी होता है l विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल इस अवसर पर की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी, जिसके माध्यम से उन्होंने वर्ष भर स्कूल की शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला l इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने संबोधन मे मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया एवंउन्हों कहा कि स्कूल का मुख्य लक्ष्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करके आदर्श और जिम्मेदार नागरिक बनाना है l

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें विगत वर्ष हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला संचालित दसवीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी ओजस्वी ,इशा , इरिश्का , के साथ की जेएनवी स्कूल में प्रवेश के लिए रिद्धिमा एवं मितुषी , जिला स्तरीय योगासन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शिवानी , प्रीनम ,यासमीन , श्रेया , उर्वशी एवं पेंटिंग कंपटीशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आन्या ठाकुर , परिणीता विशिष्ट ,आर्यन शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11000 रुपए की राशि की घोषणा की ,इसी के साथ ग्राम पंचायत चंडी में निर्माणघिन सामुदायिक भवन के शौचालय के कमरों के लिए चार लाख की राशि देने की भी घोषणा मंच से की l उप प्रधान दाड़वा रमेश कुमार स्कूली बच्चों के बच्चों की सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए 5000 एवं रामगोपालने ₹2000 राशि देने की घोषणा की l

इस अवसर पर मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिका प्रेमलता एवं प्रगति ने बखूबी से किया l इस अवस ग्राम पंचायत प्रधान चंडी बलवंत ठाकुर, रमेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत दाडवा, दिनेश कुमार शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत घडशी,स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डोलमा रानी , समाजसेवी राम रतन , राम गोपाल , विनोद राघव , प्यारे लाल रत्न,राम प्रताप शर्मा,कालेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा , के साथ-साथ वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ एवं शिक्षण महाविद्यालय के स्टाफ के समस्त सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube