Document

Baddi News: गुरु गोबिंद सिंह के आदर्शों को अपनाने का आह्वान..!

Baddi News: गुरु गोबिंद सिंह के आदर्शों को अपनाने का आह्वान..!

Baddi News: प्रकाश पर्व पर नव आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के मूल्य नए भारत के जीवन में शामिल हैं। गुरु गोबिंद सिंह को उनके प्रकाश पर्व के अवसर पर आज नमन करते हुए प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह सैनी ने कहा कि 10 वें सिख गुरु के समानता, न्याय की भावना, बहादुरी और समाज में जातिवाद के खिलाफ उनके निरंतर प्रयास के मूल्य नए भारत के जीवन में हैं।

kips1025

गुरु गोबिंद सिंह के जीवन और बलिदान को नमन करते हुए आज एक छोटी क्लिप साझा करते हुए प्रिंसिपल विनय शर्मा ने कहा, “मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हो।” इस प्रकाश दिवस पर छात्रों और स्कूल स्टाफ ने श्री गुरुगोविंद सिंह जी को नमन किया इसके बाद छात्रों और स्कूल स्टाफ के बीच मिठाई प्रसाद स्वरूप वितरित की गईं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube