बद्दी |
Baddi News: बद्दी पुलिस ने 21 जनवरी 2025 को एक विशेष अभियान चलाते हुए स्कूल बसों की चेकिंग की। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाना था। चेकिंग के दौरान बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक और खतरनाक व लापरवाही से वाहन चलाने वाले स्कूल बस चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान कुल 19 चालान किए गए। इनमें 6 चालान बिना यूनिफार्म के, 3 चालान ओवरलोडिंग के, 4 चालान बिना फर्स्ट ऐड किट के, 4 चालान बिना सीट बेल्ट के, 1 चालान बिना नंबर प्लेट के, 1 चालान बस ना रोकने पर किए गए। इस दौरान पुलिस ने स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों के पालन और खतरनाक ड्राइविंग से बचने की सख्त हिदायत दी। साथ ही, ओवरलोडिंग, बिना सहायक ड्राइविंग और सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी न करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बद्दी पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
बद्दी पुलिस द्वारा अवैध माईनिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत चिकनी खड्ड नंगल से तीन ट्रैक्टर न० PB12F-3089, HP12R-0534 व HP12E-8928 और पुलिस थाना रामशहर के अन्तर्गत डोली नन्ड रोड़ से एक ट्रैक्टर न० HP12Q-9863 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा गया, जो उपरोक्त सारे मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाये । जिस पर उपरोक्त वाहनों का माईनिंग एक्ट के चालान करने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने 20 जनवरी 2025 को बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । इस अभियान के दौरान कुल 174 चालान किए गए, जिनमें से 15 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 4 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के और 3 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किये गये थे ।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
पुलिस ने नागरिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है । यह अभियान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है । उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी ।
- GEMS एजुकेशन ने स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन के साथ दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में से एक की शुरुआत की
- Deva के लिए शूट हुए हैं कई क्लाइमैक्स, इनसाइडर ने बढ़ाया फाइनल वर्जन को लेकर सस्पेंस.!
- Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!
- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस 18 की ट्रॉफी..!
- EPFO Rule: ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खत्म होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से करें यह बदलाव..!
- Parade of Planets: 396 साल बाद आसमान में एक लाइन में दिखेंगे 6 ग्रह, जानें कब दिखेगा ये दुर्लभ नजारा..?
- ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने कसौली की वादियों में बने इस पांच सितारा रिजॉर्ट में बेहद गोपनीय तरीके से की शादी..!
-
Himachal News: कसौली में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति होगी सरकार के अधीन, 42 बीघा भूमि पर सरकार का कब्जा तय..!
-
Shimla: सीएम सुक्खू ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
-
Baddi: आदर्श पब्लिक स्कूल बद्दी की पूर्व छात्रा कुमारी कनिका सहायक प्रोफेसर चयनित..!