Solan News: पुलिस थाना बागा (Baga Police) की टीम ने नकली सीबीआई अधिकारी (fake CBI officers) बनकर गाड़ियों की चेकिंग करने वाले तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह (SP Solan Gaurav Singh) ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार निवास अर्की जिला सोलन ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 14-07-2024 को जब यह अपनी कार में तेल डालने के लिए खारसी जा रहा था तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार न० HP-24 C-4309 खड़ी थी जिस पर लालबती लगी हुई थी उक्त कार के साथ दो अनजान व्यक्ति खड़े थे जो आने जाने वाली गाडियो को चैक कर रहे थे तथा अपने आप को सीबीआई के अधिकारी बता रहे थे। जिस पर पुलिस थाना बागा में अभियोग अधीन धारा 204, 3 (5) भारतीय न्याय सहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मामले में तीन आरोपियो मनोज कुमार (उम्र 28 वर्ष) पुत्र विजय राम निवासी गाँव दरोबड डाकघर धार टटोह तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० गाड़ी का मालिक, आरोपी विनोद कुमार (उम्र 29 वर्ष ) पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव दरोबड डाकघर धार टटोह तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० व आरोपी नरेश कुमार उर्फ भूरा (उम्र 52 वर्ष) पुत्र काशी राम निवासी गाँव दरोबड डाकघर धार टटोह तहसील सदर बिलासपुर, जिला बिलासपुर हि०प्र० को गिरफतार किया गया।
पुलिस ने घटना में सलिप्त गाड़ी न० HP-24 C-4309 को फलैशर लाइट सहित कब्जा में लिया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ के दौरान बतलाया कि दिनाक 14-07-2024 को ये तीनो शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिये आये थे जहां पर इन तीनो ने सीबीआई अधिकारी बनकर गाडियों को चैकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया। इनमे से नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल को गाड़ी में बतौर डीएसपी सीबीआई बनकर बैठ गया तथा मनोज कुमार व विनोद कुमार आने जाने वाली गाडियों को चैकिंग करने के लिये रोकने लगे, परन्तु उसी समय वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गये तो यह तीनो वहां से भाग गये ।
अभी तक की पुलिस जांच व आरोपी से पूछताछ करने पर यही पाया गया है कि इन तीनों ने गाड़ी पर लगी फलैशर लाईट फिलिप कार्ट से ऑनलाईन मंगवाई थी जो यह तीनों गाड़ी में फलैशर लाईट लगाकर मन्दिर में माथा टेकने के लिए शालूघाट पहुंचे जहा पर इन तीनों ने सीबीआई अधिकारी बनकर अपना रूतबा बनाने के लिये गाडियों की चैकिंग करने का प्लान बनाया, परन्तु मौका पर लोग इकटठा होने के उपरान्त ये तीनों मौका से फरार हो गये। अभी तक की पुलिस जांच में इनके द्वारा पैसे उगाही की कोई बात सामने न आई है । फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।
- Mandi News: सैर पर निकले रिटायर्ड फौजी को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
- Kangana Ranaut Statement on Shankaracharya : शंकराचार्य के खिलाफ, एकनाथ शिंदे के लिए मैदान में उतरी कंगना रनौत
- Shark Tank India Season 3 : हिमाचल के छोटे से गांव में बैठकर ₹7 करोड़ सालाना कमा रहा 23 वर्षीय अंकुश, शार्क टैंक इंडिया में मिली दो करोड़ की डील
- Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की ये नई बाइक, भारत में बिक्री के लिए 1 अगस्त से होगी उपलब्ध
- Gramin Dak Sevak Vacancy: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
-
Solan News : नशेड़ी ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर में चढ़ाया ट्रक , फॉर्च्यूनर कार का हुआ लाखों का नुकसान