Bahara University Ragging Case: बाहरा यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्र की रैगिंग मामले में पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 5 आरोपी छात्रों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। अभी तक की जाँच में बहारा युनिवर्सिटी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही समाने आई है। बता दें कि छात्रों के के हॉस्टल कैंपस में नशे की वस्तुए ले जाना और छात्रओं से रैगिंग की घटना ने युनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।
इस मामले (Bahara University Ragging Case) में युनिवर्सिटी प्रबंधन पर भी कोई कार्रवाई होगी इस पर अभी सस्पेंश बरकरार है। लेकिन हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो क्योंकि अभी भी मामले की जाँच चल रही है।
इस मामले से जुडी जाँच को लेकर एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी दी है कि Bahara University Ragging Case में अभी तक हुई जाँच के दौरान पाया गया है कि हॉस्टल कैंपस में अनुशासन बनाये रखने हेतू जो गाईडलाईन है, उनका बाहरा युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था, जिसमें हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेवारियाँ शामिल हैं। हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के परिणामस्वरूप बाहरा यूनिवर्सिटी में यह घटना घटित हुई।
जांच के दौरान पाया गया है कि वारदात वाले दिन हास्टल नंबर 1 , जहां उक्त घटना घटित हुई, में हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद की ड्यूटी थी। जिसने वहाँ रहने वाले छात्रों की गतिविधियों पर नज़र नहीं रखी और अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही की। जिस पर आरोपी होस्टल वार्डन पूर्ण चन्द (उम्र 56 वर्ष) पुत्र दया राम निवासी डा०खा० घुन्धन तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र०के ख़िलाफ़ HP Educational Institutions (Prohibition of Ragging) Act, 2009 की धारा 4 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35(3) के अन्तर्गत क़ानूनी कार्यवाही कर पाबंद किया गया है । मामले में जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि Bahara University Ragging Case में छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के लिए बाहरा युनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही सामने न आए। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि पुलिस इस मामले में आगे किस तरह की जाँच करती है।
- Gold Price Today: गोल्ड की तेजी को लगा ब्रेक! आज इतना सस्ता हुआ
- Kangra News: फतेहपुर विधानसभा में विकास की नई योजनाएँ: भवानी सिंह पठानिया का रोडमैप
- UKSSSC New Vacancy 2024: उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन 4873 पदों पर निकली वैकेंसी
- Medicines Failed in Drug Test: भारत में बनी ये 53 दवाईयां औषधि परीक्षण में विफल!