ओमशर्मा | बीबीएन 20 सितम्बर
Big Breaking! Income Tax Raid in Cosmic Nutracos Solution Private Limited Baddi: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा स्थित कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड में आज सुबह इनकम टैक्स की टीम ने दविश दी। जैसे ही इनकम टैक्स की हैड क्वाटर से आई टीम ने रेड की, उद्योग में अफरातफ़री मच गई।

मौके पर गई मीडिया टीम को भी गेट पर ही रोक दिया गया। जबकि इनकम टैक्स की पूरी टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। इस बाबत किसी भी जानकारी के लिए इनकम टैक्स हैड क्वाटर से सम्पर्क साधने की बात कही जा रही है।