कुमारहट्टी (नवीन) आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के लिए, कसौली कांग्रेस मिल कर, लोकसभा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर जीत में, मुख्य भूमिका निभाएगी। उपरोक्त वाक्य कसौली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने, शनिवार को माता मनसा माता धर्मपुर में, ब्लॉक कसौली की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि,सुबाथू कालेज़ के मुद्दे पर,भाजपा राजनीति कर रही है।इस का स्थाई समाधान प्रदेश सरकार शीघ्र ही निकलेगी। बैठक में कसौली विधानसभा क्षेत्र के, सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने, करीब एक वर्ष बाद हुई कार्यकारिणी की इस बैठक में अपना गुबार भी जम के निकाला।जिला सोलन कांग्रेस महासचिव शिवदत्त ठाकुर ने, जिला की अफसरशाही की कार्यप्रणाली पर, सवाल उठाते हुए, इस पर नकेल केस की बात की। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से, आए कार्यकर्ताओं ने, अपनी अपनी बात रखी।सभी ने एकजुट हो कर संगठन, व सरकार के बीच बेहतर, तालमेल बनाने की बात की।सभी ने अपने निजी हितों से ऊपर उठ कर, पार्टी हित में काम करने का संकल्प लिया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष,प्रताप ठाकुर,रविंद्र गर्ग,गुरुदेव शर्मा,हुक्म चंद,निशा कुमारी, अर्पणा ठाकुर,संजना कपूर,ने अपने विचार रखे।बैठक में नवीन सूद ,मोहन लाल,दिनेश शर्मा,रोशन शर्मा,मनोज, जय प्रकाश शर्मा,सुषमा थापर,शारदा,रूपिंदर गिल,गीतांजलि,लोकेश,दीपक तंवर,नरेंद्र चौहान,नियाज़ मोहमद,सुभाष शर्मा,सुनील गोयल,सुभाष ठाकुर,विनय शर्मा,राजन गर्ग, हेमंत ठाकुर हेमंत ठाकुर राजिंदर शास्त्री,भूमि दत्त शर्मा,नरेश ठाकुर,जीया लाल नंबरदार,अमर लाल,सुलेश बंसल,