धर्मपुर |
Solan: उपमंडल कसौली के धर्मपुर में प्रशासन तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले को आयोजित कर रहा है। मेले के पहले दिन ही प्रशासन की अव्यवस्था सामने आ गई है। मेला ग्राउंड को जाने के लिए सड़क पर एक भी लाइट प्रशासन ने लगाने की जहमत नहीं की। इसके चलते हादसा होने की आशंका बनी बढ़ी हुई है।
सोमवार रात भी स्कूल सड़क पर ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया। जिस जगह हादसा हुआ वहां पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ था। पहले दिन से ही लोग मेला ग्राउंड की आवाजाही कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन ने स्कूल सड़क को अंधेरे में ही छोड़ दिया। रेलवे स्टेशन में जागरण देखने के बाद भी स्कूल की ओर आने वाले लोग अंधेरे में आते-जाते रहे। वहीं लोगों को स्कूल रोड पर हादसे का पता लगने के बाद सहम भी गए। लाइट न होने से महिलाएं रात में मेला देखने से गुरेज करने लगी है।
गौर रहे कि धर्मपुर में जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेला 17 अप्रैल तक चलेगा। यह मेला 15 अप्रैल को शुरू हुआ। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और झूले आदि लगाए है। लेकिन सड़क पर एक लाइट लगी होने से बड़े सवाल खड़े हो गए है। वहीं मेले को लेकर की प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की भी पोल खुल गई है। वहीं धर्मपुर के स्थानीय निवासी अमित ने बताया कि स्कूल ग्राउंड में प्रशासन मेला आयोजित कर रहा है। लेकिन प्रशासन ने कई प्रकार की अव्यवस्था छोड़ दी है।
बैठक में स्थानीय लोगों को अब कोई राय नहीं ली जाती है। समीक्षा ने बताया कि रात को स्कूल के समीप से वह जागरण देखने के लिए रेलवे स्टेशन गए। लेकिन जब वापस आए तो स्कूल सड़क पर अंधेरा छाया हुआ था। विशाल ने कहा कि मेला जब स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है तो सड़क पर लाइटों की व्यवस्था करनी चाहिए थी। इसके आलावा कई अन्य लोगों ने भी मेला मैदान तक जाने वाली मुख्य सडक पर रोशनी का प्रबंध न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और प्रशाशन से मांग की है कि आगामी मेले में इस तरह की अव्यवस्था देखने को न मिले।
Kangra News: देहरा में मुंडन कार्यक्रम में झगड़ा, वार्ड पंच की हुई हत्या
Solan: मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक
Bharwa Baingan Recipe in Hindi: जानिए, घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट भरवा बैंगन
मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल ने लगाया नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर