नवीन |कुमारहट्टी
Solan News: कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुमारहट्टी के समीप फ्लाइओवर के साथ, रविवार को एक निजी कार व हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे हुए इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग भी खुल गए।
दुर्घटना का कारण कार का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। हिमाचल पथ परिवहन की यह बस नंबर एचपी 64-7103 शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। वहीं मारुति स्विफ्ट डिजायर कार एचआर,49 सी 1303 पंचकूला से सोलन की ओर जा रही थी। गनीमत यह रही की किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, मौके पर पहुंची व जांच में जुट गई। उल्लेखनीय है कि कुमारहट्टी में फोरलेन के लिए बनाए गए फ्लाईओवर के दोनों और, सर्विस लेन ना होने के कारण आए दिन इस स्थान पर सड़क हादसे होते रहते हैं। ना प्रशासन और न ही फोरलेन के अधिकारी, इस बारे कोई ध्यान देते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने, प्रशासन से मांग की है कि, फ्लाइओवर के दोनों और शीघ्र से शीघ्र सर्विस लेन बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
टाटा कंपनी भारत में ले आई पहली ऑटोमेटिक CNG कार, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
दुखद : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का हार्ट अटैक से निधन
खालोगड़ा कोऑपरेटिव सोसाइटी कुमारहट्टी के जमीन घोटाले की जांच अब विजिलेंस से करवाई जाएगी