Solan News: दून विधानसभा के शलगा गांव में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा

Photo of author

Tek Raj


solan News

पट्टा मेहलोग ।
Solan News: सोलन जिला के उपायुक्त मन मोहन शर्मा ने विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत पट्टा नाली पंचायत के गांव शलगा का दौरा किया व जुलाई अगस्त माह में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया वा पीडितों का दु:ख दर्द सुना। बता दें कि बीते जुलाई व अगस्त माह में हुई भारी वर्षा व भूस्खलन से उक्त गांव के दर्जनों रिहाईशी घर क्षति ग्रस्त हो गए थे।

x
Popup Ad Example