पट्टा मेहलोग ।
Solan News: सोलन जिला के उपायुक्त मन मोहन शर्मा ने विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत पट्टा नाली पंचायत के गांव शलगा का दौरा किया व जुलाई अगस्त माह में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया वा पीडितों का दु:ख दर्द सुना। बता दें कि बीते जुलाई व अगस्त माह में हुई भारी वर्षा व भूस्खलन से उक्त गांव के दर्जनों रिहाईशी घर क्षति ग्रस्त हो गए थे।
प्रधान हेम चंद कश्यप ने बताया कि गांव के लोगों के साथ उपायुक्त महोदय ने आपदा आने के बाद गांव की समस्त समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वसन दिया कि जल्दी ही नुकसान की भरपाई के लिए कार्य किया जाएगा। सर्व प्रथम उपायुक्त ने बरसात में गांव के क्षतिग्रस्त हुए प्राथमिक विद्यालय के भवन के पुन निर्माण बारे लोक निर्माण विभाग को आदेश किये की नए भवन को तैयार करने के लिए चयनित सुरक्षित जगह पर बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार करके भेजा जाए,ताकि स्कूल के लिए बनने वाले भवन के लिए शीघ्र फण्ड ट्रांसफर कर किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि गांव के जिन लोगों की जमीन भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई है तथा जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उन्हें वरीयता के आधार पर जमीन आवंटित की जाएगी। वार्ड शलगा के तहत तलोगी गांव जो चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है वहां पर प्रोटेक्शन वाल व फुट ब्रिज बनाने के आदेश भी किये। लोगों ने पिछले 20 वर्षों से निर्माणाधीन ठेड़ पूरा ( तुझार मोड़) से शलगा चेयोटा कुनाना गुणाई सड़क की धीमी गति से हो रहे कार्य के बारे में भी अवगत करवाया।
जिलाधीश महोदय ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए की कार्य मे प्रगति लाई जाये। इस मार्ग पर शलगा चोये पर बनने वाले पुल व 5 पुलियों के एस्टीमेट तैयार करके स्वीकृति के भेजने के आदेश जारी किए। जिलाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सी पी एस व दून के विधायक राम कुमार चौधरी की घोषणा के अनुरूप गांव में राशन वितरण डीपु खोलने व गैस की गाड़ी वितरण हेतु भेजने के भी आदेश जारी किए। राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए की पंचायत के 4 गांव जो आपदा ग्रस्त है उनका नोटिफिकेशन जारी किया जाए ताकि उन गांव के लोगो को भी राहत मिल सके। डीसी ने पट्टा मेहलोग में प्रस्तावित बीडीओ कार्यालय के लिए निर्माणाधीन आईटीआई भवन की टॉप फ्लोर का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर तहसीलदार और एसडीएम कसौली का अतरिक्त कार्यभार संभाल रहे जगपाल चौधरी, नायब तहसीलदार कुठाड़ एस आर वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता, सहायक अभियंता सतीश शर्मा, जल शक्ति विभाग बद्दी के अधिशासी अभियंता राहुल अबरोल, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, वन रेंज ऑफिसर कुठाड़, विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा, कानूनगो जयपाल चौधरी, उप प्रधान मदन लाल वर्मा, वार्ड पंच लता तनवर, विनोद कुमार कश्यप, सुखदर्शन कंवर व गांव के अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।