Solan News: सूरजपुर मेहलोग की अग्रणी सामाजिक संस्था श्रीमती विद्या देवी मानव सेवा ट्रस्ट ने दूसरा विद्या गौरव पुरस्कार वितरण समारोह किया। न्यू माडल स्कूल बरोटीवाला में आयोजित क्षेत्र के 12 स्कूलों के दसवीं और जमा दो के 3 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को विद्या गौरव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
मानव सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अपने अपने स्कूलो में वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बरोटीवाला और महलोग क्षेत्र की उन महान विभूतियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कड़ा परिश्रम करते हुए समाज में अपना अलग स्थान बनाया है जिसमें धौलर के पंडित इन्द्र सेन शर्मा और पट्टा नाली पंचायत के हेतराम कैथां को संगीत और कला के क्षेत्र में, बलियाना के सेवानिवृत कमांडर सुच्चा सिंह, भारतीय सेना नेवी में सेवा के लिए,झाड़माजरी के सुगन चंद धीमान को उत्कृष्ट लेखन, सलगा मेहलोग के डॉ गिरधारी लाल कश्यप को समाज सेवा और पत्रकारिता , डा० रूप किशोर ठाकुर को योग और पत्रकारिता , सूरजपुर के नायब तहसीलदार अनिल ठाकुर को सरकारी सेवा और मन्धाला के कुनाल मैहता को खेल के क्षेत्र में देश में नाम कमाने के लिए प्रदान किया।
बद्दी के एसडीएम विवेक महाजन ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम विवेक महाजन ने श्रीमती विद्या देवी मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था की ओर से प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान अन्य छात्रों को प्रेरित करेगा और इससे प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी और क्षेत्र की महान विभूतियों का सम्मान उनकी कला, शौर्य और अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान है।
एसडीएम विवेक महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य हर वक्त प्रकृति से कुछ न कुछ ग्रहण करता है लेकिन बदले में उसे देता कुछ नहीं है । जिस प्रकार नदियां अपना जल स्वयं नहीं ग्रहण करती, पेड अपना फल स्वयं नहीं खाते, गौवें अपना दूध स्वयं नहीं पीती, सूर्य अपना प्रकाश स्वयं ग्रहण नहीं करता है बल्कि सभी परोपकार और उपकार की भावना से मनुष्य व अन्य जीव प्राणियों की सेवा के लिए करते हैं उसी प्रकार मनुष्य का जन्म भी सेवा और परोपकार के लिए हुआ है। हमें हर दिन सेवा के अवसर ढुंढते रहना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने ट्रस्ट द्वारा बच्चों को धार्मिक पुस्तक गीता उपहार स्वरूप देने पर खुशी जताई और बच्चों को नशे से दूर रहने, अच्छे से पढ़ाई करने और पवित्र पुस्तक गीता का अध्ययन करने के लिए कहा इससे पूर्व एसडीएम ने विद्यालय में पहुंचने पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सेवानिवृत नायब तहसीलदार वीरेन्द्र ठाकुर ने किया श्रीमती विद्या देवी मानव सेवा ट्रस्ट की वार्षिक रिपोर्ट और साल भर की गतिविधियों का ब्यौरा ट्रस्टी डा० श्रीकांत शर्मा ने रखा।अंत मे ट्रस्टी चन्दर कांत शर्मा व स्कूल की प्रिंसिपल कृष्णा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Himachal News: सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल के अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा
- India vs Bangladesh: अश्विन, जडेजा और जयसवाल ने संभाली भारत की पारी, पहले दिन बनाए 339 रन