नवीन । कुमारहट्टी
Solan News: कुमारहट्टी बाजार के चौक में वीरवार देर शाम,करीब 7 बजे, नशे में धुत हो कर टिप्पर चला रहे ड्राइवर ने, बैक गियर में गाड़ी भागकर पीछे खड़ी फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, टिप्पर का ड्राइवर पूरी तरह नशे में धुत था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,उससे अपने पांव पर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। टिप्पर नंबर एचपी 72सी , 0291 कुमारहट्टी चौक में खड़ा था। आगे चलने की बजाय ड्राइवर ने बैक गियर लगाकर गाड़ी को रेस दी। और पीछे खड़ी फॉर्च्यूनर डीएल8सीबी,3663 के ऊपर जा चढ़ा।
Solan News : नशेड़ी ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर में चढ़ाया ट्रक , फॉर्च्यूनर कार का हुआ लाखों का नुकसान
