Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में चल रही सीबीएसई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांच का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत और विदेश की कुल 65 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।

फिलहाल लीग मैच चल रहे हैं और जल्द ही नॉकआउट राउंड शुरू होंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया है।