प्रजासत्ता ब्यूरो |
Exclusive!: दूर के ढोल सुहावने और नया नौ दिन और पुराना सौ दिन की कहावत तो आपने सुनी ही होगी। यह कहावतें सोलन जिला के कसौली तहसील के कोट बेजा में बने वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के उस भवन पर सटीक बैठती है, जिसके भवन निर्माण पर जनता से टैक्स के रूप में एकत्रित किया गया करोड़ों रुपया खर्च किया गया। दूर से देखने पर यह स्कूल जितना सुन्दर नजर आता है। करीब से देखने पर उसके निर्माण में बड़े स्तर पर खामियां नज़र आती है।

Kangra News: विजिलेंस ने 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा आउटसोर्स कर्मचारी
Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Exclusive! दवाईयों के नकली रॉ मैटीरियल मामले के छीटें सरकार और विभाग के दामन पर