नालागढ़ में फिर गोलीकांड, शिकायतकर्ता का आरोप काम में टिप्पर लगाने से मना किया तो आरोपी ने चलाई गोली

Photo of author

Tek Raj


mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

नालागढ़ |
ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक बार गोलीकांड की घटना सामने आई है। इस घटना से आस पास के क्षेत्र में भय का माहौल मबन गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ क्षेत्र के मंझोली स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क को समतल कर रहे ठेकेदार से अपना टिप्पर लगाने के लिए आए हुए थे। जब ठेकेदार ने मना किया तो 3 लोगों ने एक व्यक्ति पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। वहां टिप्पर के 2 दर्जन चालक थे। शोर सुनकर जैसे ही चालक इकट्ठे हुए तो ये लोग भाग गए।

kips600 /></a></div><p>शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर सायं पार्क में स्थानीय युवक जिंदू, कृष्ण व अन्य साथी के साथ आया और मुझसे टिप्पर लगाने की पेशकश की। जब मना किया तो जिंदू ने उसके ऊपर फायर कर दिया। जमीन समतल करने का ठेका दिनेश कुमार ने लिया हुआ है। उसने हर्ष को काम देखने के लिए रखा हुआ था लेकिन वह काम मेरे हवाले कर किसी कार्य से चंडीगढ़ गया हुआ था।</p><p>वहीँ मामले को लेकर <a href=एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पिस्टल तो जरूर दिखाई लेकिन गोली नहीं चलाई। मौके पर कोई भी खाली कारतूस नहीं मिला है। वहां पर 2 दर्जन के करीब टिप्पर चालक थे लेकिन किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नालागढ़ में फिर गोलीकांड, शिकायतकर्ता का आरोप काम में टिप्पर लगाने से मना किया तो आरोपी ने चलाई गोली

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example