Solan Crime News: सोलन पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है, जिसमें आरोपी ने नौकरी दिलाने के झांसे में कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। आरोपी निखिल ठाकुर, निवासी कसौली गांव, जिला सोलन का निवासी है, जो खुद को एमईएस चंडी मंदिर का अधीक्षक बताता था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार शिल्ली निवासी देवेंद्र ठाकुर ने 27 फरवरी 2025 को सोलन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके रिश्तेदार ने उन्हें निखिल ठाकुर के बारे में बताया, जो एमईएस चंडी मंदिर में अधीक्षक होने का दावा कर रहा था। निखिल ने दावा किया कि वह आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं को नौकरी दिला सकता है। देवेंद्र के बेटे ने आईटीआई की पढ़ाई की थी, इसलिए उन्होंने निखिल को बच्चों के दस्तावेज भेज दिए।
कुछ दिनों बाद, निखिल ने देवेंद्र से 50,000 रुपये की मांग की, जिसे उन्होंने भेज दिया। इसके बाद, निखिल ने अलग-अलग तिथियों पर 1,22,000 रुपये और मांगे, जो देवेंद्र ने Google Pay के जरिए भेज दिए। कुल मिलाकर, देवेंद्र ने निखिल को 1,72,000 रुपये दिए।
निखिल ने देवेंद्र के बच्चों को व्हाट्सएप पर ऑफर लेटर और नियुक्ति पत्र भी भेजा, जिस पर एमईएस चंडी मंदिर की मोहर लगी थी। हालांकि, जब देवेंद्र ने निखिल से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
जांच में पता चला कि निखिल एमईएस चंडी मंदिर में काम नहीं करता और उसने कई अन्य लोगों को भी ठगा है। पुलिस ने पाया कि निखिल पहले भी सोलन क्षेत्र के 6 लोगों से नौकरी के नाम पर करीब 13 लाख रुपये ठग चुका है। नालागढ़ में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
पुलिस ने 12 मार्च 2025 को निखिल को नालागढ़ से गिरफ्तार किया और उसे 13 मार्च को कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत है।
- HP Budget Session: भाजपा ने देहरा चुनाव रद्द करने की मांग उठाई, विधानसभा में हुआ हंगामा..!
- प्राइम वीडियो की “Be Happy” के प्रीमियर पर लगा इमोशंस और एंटरटेनमेंट का तड़का, इन स्टार की रही मौजूदगी
- Chandra Grahan 2025: पहला चंद्र ग्रहण: होली के दिन दिखेगा अद्भुत ‘ब्लड मून’, जानें पूरी डिटेल्स
- Best Smartwatches in 2025: AI वॉइस असिस्टेंट, AMOLED डिस्प्ले और फिटनेस ट्रैकिंग के साथ टॉप 10 प्रीमियम पिक्स
Solan : कसौली में दुष्कर्म मामले में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और सिंगर को मिली राहत, कोर्ट ने बंद किया केस..!