Solan News: सोलन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया है। नशा तस्करों को ट्रेस करे और उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए पुलिस को कई तरह से अभियान चलाने पड़ते हैं। इस अभियान में डिटेक्शन सेल में तैनात हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रदेश मे बढ़ते नशे को रोकने के लिए सोलन पुलिस (Solan Police) के विशेष अभियान में उन्होंने नशे के बड़े सप्लायरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाते हुए लगभग 36 से अधिक अंतरराज्यीय नशा नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद की। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें 26 सितंबर 2024 को दिल्ली में FICCI CASADE(Anti Sumuggling Operations- Best Performing Officer) द्वारा “बेस्ट पुलिस ऑफ़िसर अवार्ड” से नवाजा गया।
यह सम्मान न केवल हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार के लिए, बल्कि पूरे जिला सोलन पुलिस और हिमाचल पुलिस (Himachal Pradesh Police) के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ता और साहस की कितनी आवश्यकता है। बता दें कि पिछले एक वर्ष में सोलन पुलिस सैकड़ों नशा तस्करों और नशा करने वों को सलाखों के पीछे पहुंचा चूका है जिसमे सबसे बड़ी कामयाबी सिंथेटिक ड्रग के खिलाफ है।
- Pushpa 2 The Rule के सेट पर राजामौली और सुकुमार की आइकोनिक तस्वीर आई सामने !
- Shimla Yellow Line Parking: पार्किंग संबंधी सूचना न देने पर नगर निगम शिमला के जन सूचना अधिकारी पर लगा 5 हजार का जुर्माना.!
- Bahara University Ragging Case: हॉस्टल के वार्डन के खिलाफ भी मामला दर्ज, बड़ा सवाल, क्या युनिवर्सिटी प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई ?
- Solan News: सोलन में प्रवासी मजदूरों का व्यापक पंजीकरण, सुरक्षा पर जोर