अनवर|
एचआरटीसी के चालक परिचालक के साथ निजी बस के चालक परिचालक द्वारा की गई मारपीट की कंडक्टर, चालक यूनियन व भामसं ने कड़ी निंदा की है। कंडक्टर यूनियन के राज्य अध्यक्ष रामलोक चौधरी, चालक यूनियन के प्रधान सुरेंद्र सिंह, भामसं के नंदलाल बट्टू व अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों ने लोनिवि विश्राम गृह नालागढ़ में बैठक का आयोजन किया, जिसमें यूनियनों के पदाधिकारियों ने सोलन बस अडडे पर एचआरटीसी के चालक परिचालक के साथ निजी बस के चालक परिचालक द्वारा खूनी मारपीट की कड़ी निंदा की है।
HRTC चालक परिचालक से मारपीट की कंडक्टर,चालक यूनियन नालागढ़ व भामसं ने की कड़ी निंदा
