Document

Kabaddi Competition: जियोंग कैथल ने पट्टा महलोग को हराकर कब्बडी खिताब कब्जाया

kabaddi competition

पट्टा महलोग |
Kabaddi Competition: दून हल्के की ग्राम पंचायत भागुड़ी के तहत शहीद नरेंद्र कुमार युवा मंडल बांध द्वारा एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने शिरकत की, जबकि उनके साथ विशेषतौर पर दून भाजपा मंडलाध्यक्ष मान सिंह मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर व गोपाल चौधरी उपस्थित रहे।

kips

जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा के मौजूदा समय में खेल और व्यायाम ही नशे के खिलाफ लड़ने का एकमात्र हथियार है। उन्होंने कहा के आज युवा पीढ़ी चिट्टे और सिन्थेटिक नशों की गर्त में धंसकर बर्बादी को राह पर है। अगर युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ नहीं मोड़ा गया तो आने वाली पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने शहीद नरेंद्र कुमार युवा मंडल बांध की पूरी कमेटी की कब्बडी आयोजन के लिए सराहना करते हुए 5100 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।

शहीद नरेंद्र कुमार युवा मंडल बांध के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया के एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में जियोंग कैथल की टीम ने पट्टा महलोग को हराकर कब्बडी कप अपने नाम करवाया। इस मौके पर मुख्यातिथि गुरमेल चौधरी के साथ, मंडलाध्यक्ष मान सिंह मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, गोपाल चौधरी, शहीद नरेंद्र कुमार युवा मण्डल के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, मनीष ठाकुर, रोहित ठाकुर, हर्ष कुमार, यशपाल, लोकेश, जतिन, गौरव, घनश्याम, सोनी, अमन, रोहित, हितेश, हरीश, बंटी, गौरव ठाकुर, करण, अमन, अर्जुन, अजय, विजय, त्रिलोक, रिशव मेहता, निशांत मेहता, भूपेंद्र, अरुण, अमित मेहता, दीपक मेहता,दीपक, धीरज उदय, आदि उपस्थित रहे।

Solan: जिलास्तरीय माँ मनसा मेले में दिखी अव्यवस्था, मेला मैदान के लिए मुख्य सड़क पर नहीं लाइट का कोई प्रबंध

Kangra News: देहरा में मुंडन कार्यक्रम में झगड़ा, वार्ड पंच की हुई हत्या

Solan: मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक

Jeep SUV Compass New Color Variants: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश, जानिए फीचर और कीमत

Kabaddi Competition |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube