अमित ठाकुर -परवाणू
परवाणू के वार्ड तीन से स्थानीय भाजपा नेत्री पूजा गोयल नें जनसेवा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पूजा गोयल ने स्वयं की| कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा सचिव एवं हिमाचल महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष डा डेज़ी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं|
आयोजित कार्यक्रम में पूजा गोयल ने बताया की इस बार स्वास्थ्य सम्बन्धित एक किट हर एक गरीब परिवार या छुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों कों बांटी जाएंगीं|
पूजा गोयल ने कहा कि सबसे पहले हमनें करोना संक्रमित परिवारों को अच्छा खाना हर रोज़ व हर समय उपलब्ध करवाया और इस बार हम एक स्वास्थ्य से सम्बन्धित किट दे रहे है जिसमें मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, टूथ ब्रश, थर्मामीटर एवं औक्सिमिटर इत्यादि इस्तेमाल होनें वाली चीज़ों डाली गई है| अभी शुरुआत पचास किटों से करने जा रहे हैं और आगे भी जितना हो सकेगा सहायता करेंगे साथ ही हमारी टीम हर झुग्गी में जा कर करोना से कैसे बचा जाऐ इस की शिक्षा भी जनता को प्रदान करेंगे ताकी सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें|
पूजा गोयल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं भाजपा के कार्यकर्तओं का और डा डेज़ी ठाकुर का भी आभार जताया और कहा जब भी हमनें डा डेज़ी ठाकुर से मदद मांगी उन्होनें सदैव हमारी सहायता की जिसके लिए हम और हमारी पूरी टीम डा डेज़ी ठाकुर का धन्यवाद करती है ! इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डा डेज़ी ठाकुर ने किया|
प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डा डेज़ी ठाकुर ने इस मौके पर पूजा गोयल के जनसेवा में किए जा रहे सभी कार्यो की जम कर सराहना की साथ ही पूजा गोयल को हर संभव मदद देनें का भी विश्वास दिलाया| प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डा डेज़ी ठाकुर ने कहा की जब भी जहां भी हमारी एवं हमारे कार्यकर्ताओ की आवश्यकता होगी हम आपको जनसेवा के लिए सदैव त्यार मिलेंगे|
लघु उध्योग भारती के जनरल सेक्रेटरी विकास सेठ नें भी पूजा गोयल एवं उनके परिवार की इन सभी जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यो की जमकर तारीफ की और अपना सहयोग भी देनें की बात कही !
इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रदेश महिला आयोग अध्यक्षा डा डेज़ी ठाकुर, लायंस क्लब से डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी विनीत गोयल, रीजन चेयरमैन समिन्दर गर्ग, पार्षद पूजा गोयल, परवाणू भाजपा इकाई के अध्यक्ष अवतार जमवाल, भाजपा के युवा नेता एवं वार्ड सात से रणजीत सिंह ठाकुर और लघु उद्योग भारती की ओर से अध्यक्ष उपेन्द्र मंडयाल, केतन पटेल एवम जनरल सेक्रेटरी विकास सेठ मुख्य रूप से उपस्थिति रहे !