Solan News: जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रविवार की छुट्टी के चलते उमड़ी भीड़ और पंजाबी गायक जोबन संधू (Joban Sandhu) की धमाकेदार प्रस्तुति ने मेले की रौनक में चार चांद लगा दिए। प्रशासन, जो दूसरी संध्या की फीकी भीड़ से चिंतित था, अंतिम संध्या में राहत की सांस लेता दिखाई दिया।

Moscow Fashion Week के कैटवॉक पर मशहूर भारतीय ब्रांड्स ने अपनी छाप छोड़ी
Solan: सोलन में प्रगतिशील किसानों को मिला पुरस्कार..!