Kasauli Gang Rape Case: पर्यटक नगरी कसौली में हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है। पीड़ित युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गंभीर आरोप लगा रही है। प्रजासत्ता हालांकि यह पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो पीड़ित युवती का ही है।
लेकिन वीडियो में युवती ने खुद को पीड़िता बताते हुए अपने साथ हुई हैवानियत का दर्द साझा किया है। उसने यह भी दावा किया है कि उसकी जान को खतरा है और उसने देशवासियों, महिला आयोग, और पुलिस से सहयोग की गुहार लगाई है।
वीडियो में पीड़िता का दर्द
युवती ने रोते हुए कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली है और 3 जुलाई 2023 को हिमाचल प्रदेश के कसौली के एक होटल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल का नाम लेते हुए कहा कि आरोपियों ने न तो अपनी उम्र का लिहाज किया और न ही उसकी इंसानियत का। युवती ने बताया कि डेढ़ साल से वह इस दर्द के साथ जी रही है, लेकिन अब वह इन आरोपियों को बेनकाब करने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ना चाहती है।
जान को खतरा और धमकियां
पीड़िता का कहना है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं और सत्ता एवं राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई है और गवाहों को धमकाकर उनके बयान बदलवाए गए हैं। युवती ने अपनी सहेली और बॉस को गवाह बताया, जिनमें से उसकी सहेली को डराकर झूठा बयान दिलवाया गया।
देशवासियों से सहयोग की अपील
युवती ने वीडियो में भावुक अपील करते हुए कहा कि अगर किसी की बेटी के साथ ऐसा हो, तो क्या उसे ही गुनहगार ठहराया जाएगा? उसने सभी से न्याय दिलाने में साथ देने की गुहार लगाई है। उसने कहा कि उसे आधी लड़ाई में हार मानने का इरादा नहीं है और वह सबूतों के साथ आरोपियों को बेनकाब करेगी।
पुलिस और महिला आयोग से अपील
पीड़िता ने अपनी पहचान गोपनीय रखने और उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उसने कहा कि अगर आरोपियों ने उसकी सहेली का पता निकालकर उसे डराया, तो वे उसके साथ भी ऐसा कर सकते हैं। युवती ने सभी से उसके हक की इस लड़ाई में साथ देने की अपील की है।
दरअसल, यह मामला 13 दिसंबर 2024 को तब सामने आया था जब युवती ने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित कसौली के होटल में हुई घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और उनके समर्थकों ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है।
- GEMS एजुकेशन ने स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन के साथ दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में से एक की शुरुआत की
- Deva के लिए शूट हुए हैं कई क्लाइमैक्स, इनसाइडर ने बढ़ाया फाइनल वर्जन को लेकर सस्पेंस.!
- Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!
- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस 18 की ट्रॉफी..!
- EPFO Rule: ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खत्म होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से करें यह बदलाव..!
- Parade of Planets: 396 साल बाद आसमान में एक लाइन में दिखेंगे 6 ग्रह, जानें कब दिखेगा ये दुर्लभ नजारा..?
- ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने कसौली की वादियों में बने इस पांच सितारा रिजॉर्ट में बेहद गोपनीय तरीके से की शादी..!
-
Himachal News: कसौली में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति होगी सरकार के अधीन, 42 बीघा भूमि पर सरकार का कब्जा तय..!
- Solan: हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप मामले में FIR
-
Kasauli Gang Rape Case: कसौली सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आया नया मोड, उठ रहे कई सवाल ..!