कसौली |
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (Kasauli International Public School Sanwara) में सोमवार को 17वां वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि जबकि कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी, योगा, जिम्नास्टिक, जूनियर डांस व कराटे के हैरतंगेज करतब दिखाए।
मंच के कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई। उसके बाद समूहगान, वेस्ट्रन डांस, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, नाटक, कोंकणी नृत्य, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों के ऊपर से गुजरती बाइक देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए। उसके बाद मुख्यातिथि ने विभिन्न कार्यक्रमों व शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर व अन्य स्कूल मैनेजमेंंट कमेटी और ट्रस्टी मेंबरों ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों व अध्यापकों को भी यह सुनिश्चित बनाना होगा कि युवा पीढ़ी का सही मार्गदर्शन हो ताकि आज के युवा कल के बेहतर नागरिक बन सकें।
उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि छात्र जीवन में किए गए प्रयास बेहतर भविष्य की नींव बनते हैं। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। उन्होंने इसके लिए स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर को भी बधाई दी।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर, सदस्य राजेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, नितिन ठाकुर, सीके शर्मा, वीरेंद्र सहगल, राजेंद्र कुमार सिंगला, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, प्रशासक प्रेम ठाकुर, प्रदेश कबड्डी ऐसोसिएशन के निदेशक राजकुमार नीटू, एसडीएम कसौली गौरव महाजन, जिला पंचायत अधिकारी जोगिंद्र राणा, जिप सदस्य राजेंद्र ठाकुर, नप परवाणू के पूर्व अध्यक्ष निशा शर्मा, बीडीओ धर्मपुर राम स्वरूप वर्मा आदि अनेकों मौजूद रहे।