Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा ने हाल ही में सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर XVI (U-19) टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 9 सितम्बर, 2024 से 13 सितम्बर, 2024 तक सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल,पंचकुला में अयोजित की गई थी। स्कूल की टीम ने क्वार्टर फ़ाइनल में सेंट लुक्स, सोलन को 53-46 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में किप्स की टीम ने शैमरॉक स्कूल कैथल को 52-37 के स्कोर से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया तथा फ़ाइनल मैच में किप्स की टीम ने गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को 37-18 से हराकर क्लस्टर चैंपियन का खिताब जीत लिया।
इस टूर्नामेंट के दौरान सूर्यांश कश्यप ने अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता और रणनीति से सभी का दिल जीत लिया और ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्राप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने सूर्यांश और पूरी टीम को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
- RRB NTPC Recruitment 2024: 11558 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी! जानिए पात्रता और ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
- 13 सितंबर को ‘द Buckingham Murders’ का बड़ा धमाका: दो भाषाओं में रिलीज़!
- How to Build Capabilities to Excel in a Globalized Business World?
- Advertisement -