ओम शर्मा। बीबीएन
Solan News: एक नब्बे वर्षीय वृद्ध की आंखों से खनन की मार का छलकता दर्द हर किसी को रूलाकर रख देगा। अवैध खनन नाल मेरी नदी कंडे दी जमीन हड़ गई, जद इनां नू रोकन जांदे तां एह मारन नू आंदे। रात नू इंना दे 20-20 बंदे हथियारां नाल खड़े हुंदे। तुसी दसो की करिए असीं।
पुलिस को शिकायत करो तां पुलिस 2-2 घंटे नहीं पुज दी, खनन विभाग नूं शिकायत करो तां ओह कैंदे साढे कोल गड्डी नहीं। 90 साल मेरी उम्र हो गई, जो कुछ आज कोटियां पिंड च हो रेया आज तक कदे नहीं होया। यह शब्द उस बुजुर्ग के हैं जिसने सारी उम्र बच्चों की तरह अपनी जमीन को पाला बोया और सहेज कर रखा। आज नदी में हो रहा अवैध खनन उसकी जमीन को निगल गया।
दून हल्के की ग्राम पंचायत कालूझिंडा के गांव कोटियां में सिर्फ एक बुजुर्ग ही नहीं बल्कि दर्जनों लोगों के सीने पर पीला पंजा चल रहा है। लोगों की सिर्फ जमीनें ही नहीं बल्कि नदी किनारे बना खेल मैदान, शमशान घाट और सडक़ आज अवैध खनन के चलते गिरने की कगार पर है। ग्राम पंचायत कालूझिंडा की तरफ से यहां हो रहे अवैध खनन की शिकायत एसपी बद्दी व एसडीएम नालागढ़ को भी सौंपी गई। लेकिन नतीजा कुछ नहीं हुआ और रात के अंधेरे में अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
कालूझिंडा पंचायत के (Solan News) उपप्रधान राजीव नेगी, स्थानीय निवासी सुरेंद्र पाल, दलीप, आशू, प्रताप सिंह, आशीष मैहता, अमर नाथ, अमरनाथ चंदेल, चरण सिंह, रामधारी, पवन, रचना राम, प्रीतम, भाग सिंह चौहान, अकरम, दिवान चंद, मदन लाल, बुध करण, अंकुश, गुरपाल सिंह, अनवर, गुरनाम सिंह व रवि कांत समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरोटीवाला पुलिस थाना से कालूझिंडा के गांव कोटियां की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।
शातिर खनन माफिया द्वारा बरोटीवाला पुलिस थाने के समीप अपनी टीम खड़ी की जाती है। ग्रामीणों की सूचना के बाद जब पुलिस टीम थाने से निकलती है तो वहां खड़ी टीम फोन करके सूचना दे देती है कि पुलिस टीम निकली है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है तब तक वहां से जेसीबी मशीने व टिप्पर गायब हो चुके होते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि खनन विभाग के पास अपनी गाड़ी नहीं है। जब लोग खनन विभाग से शिकायत करते हैं तो आगे से माईनिंग इंस्पेक्टर से जबाब मिलता है कि हमारे पास गाड़ी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन से किसानों की जमीन, गांव का शमशानघाट, नदी किनारे बना खेल मैदान और सडक़ बहने की कगार पर है।
क्रैशर की लीज की हो जांच : राजीव नेगी
ग्राम पंचायत कालूझिंडा के उपप्रधान राजीव नेगी ने मांग उठाई कि यहां स्थापित कै्रशर और इनकी लीज की जांच होनी चाहिए। खनन विभाग अगर गहनता से क्रैशर पर लगे खनन सामग्री के ढेरों के सैंपल भरे और क्रैशर की लीज की जांच करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। क्रैशर पर नदियों से चोरी करके खनन सामग्र्री दो नंबर में पहुंचाई जा रही है। राजीव नेगी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा कोटियां गांव में 6 कैमरे स्थापित किए गए हैं जो एसपी कार्यालय से कनेक्ट हैं। अगर कैमरा टीम इन 6 कैमरों की रात की रिकार्डिंग चैक करे तो अवैध खनन के चल रहे इस सारे खेल से पर्दा उठ जाएगा।
Solan News: क्रैशरों पर लगें सीसीटीवी कैमरे, हरियाणा की तर्ज पर हो चालान
गांव कोटियां के सुरेंद्र पाल, दलीप, आशू, प्रताप सिंह, आशीष मैहता, अमर नाथ, अमरनाथ चंदेल, चरण सिंह, रामधारी, पवन, रचना राम, प्रीतम ने कहा कि हिमाचल में भी हरियाणा की तर्ज पर चालान का प्रावधान हो। हरियाणा में अवैध खनन में संलिप्त टिप्पर या मशीन की कीमत से आधा का चालान किया जाता है। अगर जेसीबी या टिप्पर की इंशारेंस वैल्यू 15 लाख है तो वहां साढ़े सात लाख का चालान किया जाता है। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने वाले वाहन को बांड कर दिया जाता है। लोगों ने यहा भी मांग उठाई है कि खनन विभाग और पुलिस को क्रैशरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने चाहिए जिन से खनन विभाग और पुलिस कै्रशर की हर गतिविधि पर नजर रख सके।
पुलिस को जब भी कहीं से भी रात के समय अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई अमल में लाती है। इस वर्ष पुलिस ने लाखों रूपये के चालान काटकर दर्जनों वाहनों को बाऊंड भी किया है। पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है।
-मोहित चावला, एसपी, पुलिस जिला बद्दी।
कोटियां में हो रहे अवैध खनन की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कै्रशर की जांच व लीज की जांच के निर्देश भी माईनिंग इंस्पेक्टर नालागढ़ को दिए गए हैं। नालागढ़ में खनन विभाग को गाड़ी उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधीश सोलन को लिखा गया है, औपचारिकताएं पूरी होते ही गाड़ी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
– दिनेश कुमार, खनन अधिकारी, सोलन