Document

खालोगड़ा कोऑपरेटिव सोसाइटी कुमारहट्टी के जमीन घोटाले की जांच अब विजिलेंस से करवाई जाएगी

कुमारहटी 2 फरवरी(नवीन) खलोगड़ा कोऑपरेटिव सोसाइटी कुमारहट्टी,सभा के नाहन रोड के जीरो पॉइंट पर, हुए प्लाट खुदाई में  हुई अनियमिताओं की जांच अब विजिलेंस से करवाएगी। यह फैसला शुक्रवार को, समिति के वार्षिक अधिवेशन में जनता की मांग पर सर्व सम्मति से किया गया।समिति के प्रधान अमरचंद की अध्यक्षता में राजा वीरभद्र काम्प्लेक्स में, शुक्रवार को हुए जनरल हाउस  में सभा में बनाए गए नए सदस्यों को भी स्वीकृति दी गई। सभा द्वारा पिछले वर्ष पांच लाख का लाभ कमाने पर सभा को सदस्यों ने बधाई भी दी।इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सभा के करीब 60 लाख रुपए का दुरुपयोग किए जाने पर सभा की पूर्व कमेटी के खिलाफ विजिलेंस इंक्वारी की भी मांग की जिसे सभा द्वारा अपनी कार्रवाई में डाला गया। आईसीडीएस द्वारा एक ही बार में उपरोक्त कार्य के लिए, सारा पैसा,बिना निर्माण कार्य की जांच किये, सभा के बचत खाते में एक बार डालने  की भी जांच की मांग सदस्यों द्वारा की गई।सभा ने उपस्थित सदस्यों को बताया की, आगामी 3 महीना में उपरोक्त प्लॉट के लिए नेशनल हाईवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाएगा।वह उपरोक्त जमीन की निशान देही करवा कर उसमें ढंगा लगाकर प्लॉट के कार्य को भी पूरा किया जाएगा। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं द्वारा पुरानी कमेटी के खिलाफ़, दो साल के प्रतिबंध लगाने के फैंसलें को भी आम सभा द्वारा खारिज करते हुए उसे पर अपनी सहमति जाहिर की।आम सभा द्वारा सोसाइटी के चल रहे केस का खर्च भी, समिति के खाते से दिए जाने बारे आम सहमति बनी। अधिवेशन में समिति के पीछे पड़ी खाली जमीन पर सभी विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भवन बनाने के लिए, आगामी साधारण अधिवेशन में इस पर चर्चा करने के बाद, बनाने की अनुमति बारे भी चर्चा हुई। इस अवसर पर समिति के पूर्व प्रधान सुरेंद्र ठाकुर,अनहेच पंचायत के प्रधान मोहनलाल कंवर, बड़ोग पंचायत के उप प्रधान गुरुदेव शर्मा, समिति के सदस्य जियालाल ठाकुर,सुंदर सिंह ठाकुर, बलबीर वर्मा, समिति के सचिव खेमचंद सह सचिव निर्मल, मदनलाल तंवर, बसंत शर्मा अजय ठाकुर, संजय ठाकुर, राकेश गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर,अनूप पराशर,व अन्य गाने करने व्यक्ति उपस्थित थे।

kips

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube