कसौली |
Solan News: कसौली पुलिस थाना के अंतर्गत आते सभी इलाकों के लाइसेंस हथियार धारकों के लिए बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक जिन लाइसेंस हथियार धारकों आचार सहिंता के चलते अपने हथियार सम्बंधित थाना में जमा नहीं करवाएं है। उन्हें जल्द से जल्द अपने हथियार थाना में जमा करवाने केनिर्देश जारी किये गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए कसौली थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि उनके थाना के अंतर्गत अभी भी कुछ ऐसे लोग है, जिन्होंने आचार सहिंता के चलते अपने हथियार पुलिस थाना में जमा नहीं करवाएं है। पुलिस ऐसे लोगों को कई बार उनके घरो पर ढूंढने भी जा चुकी है, लेकिन न तो वह घर पर मिलतें हैं और न ही उनसे किसी तरह से सम्पर्क हो पा रहा है। ऐसे में अगर वह अपने हथियार थाना में जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई अमल में ली जाएगी।
बता दें कि आचार सहिंता के चलते जो भी लोग हथियार न जमा करवाने की बात को हल्के में ले रहे हैं उनके लिए यह जानकारी है कि आर्म्स एक्ट की धाराओं के उलंघन पर उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। यहाँ तक की इसमें सजा का प्रावधान भी है।