कुमारहट्टी |
Solan News: कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी (MLA Vinod Sultanpuri) ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, डगशाई वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका और महर्षि बाल्मिकी का आशीर्वाद लिया और वहां उपस्थित सभी लोगों को शुभकामानाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, हमें भगवान वाल्मीकि के दिखाएं रास्ते का अनुसरण करना चाहिए। विधायक ने इस अवसर पर मंदिर के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के लिए भी अपनी ओर से₹21000 मंदिर कमेटी को दिए। व बताया कि अगर और पैसे की आवश्यकता रहेगी, तो वह मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के डगशाई स्थित निजी पब्लिक स्कूल के कुछ कर्मचारी, पिछले करीब 50 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। अब कर्मचारियों को भी विधायक सुल्तानपुरी के उनके बीच आने से,इस मामले को सुलझने की आस बंधी है। इस अवसर पर लोकेश कुमार,दिनेश शर्मा, गुरदयाल संधू, देवेंद्र, देवराज, राजेश, जितेंद्र, आनंद मसीह, नितिन मसीह, व बाल्मिकी सभा डगशाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Kangra News: पति-पत्नी से 109.52 ग्राम चिट्टा बरामद,दोनों गिरफ्तार..!
- Hrtc Luggage Policy: लगेज पॉलिसी विवाद में किरकिरी के बाद एचआरटीसी ने जारी किया स्पष्टीकरण..!
- Jobs in Hamirpur: केंद्रीय विद्यालय नादौन में पीजीटी के साक्षात्कार 21 को
- Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!