Solan News: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र की पहाड़ी से गिरा पत्थर लगने से मौत

सिर पर चोट लगने के कारण अक्षत देव मौके पर ही अचेत हो गया और सिर से भारी रक्तस्राव होने लगा।

dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News

Solan News: सोलन के सदर पुलिस थाने को क्षेत्रीय अस्पताल से दूरभाष पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अश्वनी खड्ड से चोटिल अवस्था में इलाज हेतु लाया गया है। इस सूचना पर सदर पुलिस थाने की एक टीम क्षेत्रीय अस्पताल और मौके पर, यानी रेवा वाटर फॉल अश्विनी खड्ड, रवाना हुई। मामले की जांच के दौरान पता चला कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के 13 छात्रों का एक समूह हैरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड और रेवा वाटर फॉल घूमने आया था।

शाम के करीब 4/5 बजे, जब सभी छात्र रेवा वाटर फॉल में नहाने के लिए कपड़े उतार रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर नीचे खड़े छात्र अक्षत देव, पुत्र आलोक कुमार मीणा, निवासी ए-9, जे.पी. कॉलोनी, टोंक फाटक, वीटीसी जयपुर, पीओ गांधी नगर, जिला जयपुर, राजस्थान, उम्र 19 वर्ष, के सिर पर लग गया। सिर पर चोट लगने के कारण अक्षत देव मौके पर ही अचेत हो गया और सिर से भारी रक्तस्राव होने लगा।

उनके साथी छात्रों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत अक्षत देव को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि अक्षत देव की मौत पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण सिर में लगी गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई है। सोलन पुलिस ने मामले की पुष्टि की है । इस संदर्भ में धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही है।