हेमेन्द्र कंवर|कसौली
Solan News: जिला सोलन के विकास खंड कार्यालय पट्टा में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही और कामचोरी अब चरम पर पहुंच गई है। दफ्तर में समय पर न पहुंचने और ड्यूटी से नदारद रहने की बढ़ती शिकायतों से तंग आकर विकास खंड अधिकारी को उच्चाधिकारियों तक मामला ले जाना पड़ा है। आखिरकार, अधिकारी को कड़ा पत्र जारी कर कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देनी पड़ी है कि अगर उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकतें जारी रहीं, तो कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
