कसौली (हेमेंद्र कंवर)
Solan News: लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के तहत आने वाला परमाणु-पट्टा मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क के अधिकांश हिस्सों में मलबे के ढेर और डंगे न लगने के कारण यह मार्ग बेहद खतरनाक हो गया है। वाहन चालक, बसों में सफर करने वाले यात्री और स्कूली बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
रलीरुग में सड़क की स्थिति बेहद खराब
रलीरुग गांव के पास सड़क की हालत सबसे दयनीय है। 2023 में हुई भारी बारिश के कारण यहां सड़क के डंगे और पुलिया बह गए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है। सड़क तंग होने के कारण बड़े वाहनों जैसे बसों और ट्रकों के चालक जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते हैं। कई बार बड़े हादसे होने से बाल-बाल बचा गया है।
स्थानीय जनता में आक्रोश
ब्लॉक समिति सदस्य भगवान दास ने लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन का माध्यम है। लेकिन सड़क के खराब हालात के चलते बसों और ट्रकों के चालक एवं सवारियां अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
भगवान दास ने बताया कि कई बार सवारियां बस से उतरकर पैदल सफर करती हैं, क्योंकि सड़क की हालत डरावनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग यहां किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। रलीरुग के हालात को देखते हुए कई अभिभावक अपने बच्चों को बसों में भेजने से भी डर रहे हैं।
सड़क निरीक्षण और मरम्मत की मांग
भगवान दास ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी और विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि परमाणु-पट्टा मार्ग का निरीक्षण कर रलीरुग गांव के पास डंगे और पुलियों का निर्माण शीघ्र कराया जाए।
विभाग का आश्वासन
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कसौली मंडल के अधिशासी अभियंता गुरमिंदर सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण डंगे और पुलिया बह गए थे। उन्होंने कहा कि सड़क का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा और जहां संभव होगा, वहां क्रेट वायर डंगे लगाए जाएंगे।
- Pushpa 2: The Rule की टीम ने भंवर सिंह शेखावत को दिलचस्प पोस्टर के साथ दी जन्मदिन की शुभकामनाएं..!
- Himachal News: धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर शांता कुमार ने सीएम सुक्खू पर सवाल उठाए
- Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें आज का भाव..!
- HP RAJYA CHAYAN AAYOG: एचपीआरसीए ने घोषित किए 4 पोस्ट कोड्स के फाइनल रिजल्ट
- Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2: द रूल का एडिटिंग प्रोसेस हुआ पूरा, निर्देशक सुकुमार ने शेयर की झलकियां!
- Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें आज का भाव..!
- “The Sabarmati Report” की सरप्राइज पैकेज बर्खा सिंह ने दर्शकों और समीक्षकों का जताया आभार ! कही यह बात!
-
Solan News: धर्मपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी सिद्धार्थ को अंबाला से किया गिरफ्तार.!