Document

Solan News: परमाणु-पट्टा मार्ग की बदहाली, सड़क सुधार की मांग तेज

Solan News: परमाणु-पट्टा मार्ग की बदहाली, सड़क सुधार की मांग तेज

कसौली (हेमेंद्र कंवर)
Solan News: लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के तहत आने वाला परमाणु-पट्टा मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क के अधिकांश हिस्सों में मलबे के ढेर और डंगे न लगने के कारण यह मार्ग बेहद खतरनाक हो गया है। वाहन चालक, बसों में सफर करने वाले यात्री और स्कूली बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

kips1025

रलीरुग में सड़क की स्थिति बेहद खराब

रलीरुग गांव के पास सड़क की हालत सबसे दयनीय है। 2023 में हुई भारी बारिश के कारण यहां सड़क के डंगे और पुलिया बह गए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है। सड़क तंग होने के कारण बड़े वाहनों जैसे बसों और ट्रकों के चालक जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते हैं। कई बार बड़े हादसे होने से बाल-बाल बचा गया है।

स्थानीय जनता में आक्रोश

ब्लॉक समिति सदस्य भगवान दास ने लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन का माध्यम है। लेकिन सड़क के खराब हालात के चलते बसों और ट्रकों के चालक एवं सवारियां अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

भगवान दास ने बताया कि कई बार सवारियां बस से उतरकर पैदल सफर करती हैं, क्योंकि सड़क की हालत डरावनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग यहां किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। रलीरुग के हालात को देखते हुए कई अभिभावक अपने बच्चों को बसों में भेजने से भी डर रहे हैं।

सड़क निरीक्षण और मरम्मत की मांग

भगवान दास ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी और विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि परमाणु-पट्टा मार्ग का निरीक्षण कर रलीरुग गांव के पास डंगे और पुलियों का निर्माण शीघ्र कराया जाए।

विभाग का आश्वासन

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कसौली मंडल के अधिशासी अभियंता गुरमिंदर सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण डंगे और पुलिया बह गए थे। उन्होंने कहा कि सड़क का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा और जहां संभव होगा, वहां क्रेट वायर डंगे लगाए जाएंगे।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube