Solan News: क्षेत्रीय परिवहन विभाग कार्यालय सोलन में 11 सितंबर को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आरटीए से जुड़े सदस्य भाग लेंगे।
बैठक के दौरान लंबे समय से आवंटित नहीं हुए रूट पर चर्चा की जाएगी, साथ ही व्यावसायिक वाहनों में बदलाव और अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।
बैठक में अनुमति मिलने के बाद वाहन मालिक कई प्रकार के बदलाव करवा सकेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग के कार्यालय में दस्तावेज 24 अगस्त तक मालिक जमा करवा सकते हैं। 24 अगस्त के बाद आने वाले और अपूर्ण आवेदनों को बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन, सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 11 सितंबर को आरटीए की बैठक होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस और अन्य परमिट के ट्रांसफर से संबंधित मामलों के लिए दोनों पार्टियों, यानी क्रेता और विक्रेता का आरटीए के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है।
यदि कोई पार्टी उपस्थित नहीं होती है, तो इस मामले से संबंधित कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, नए प्रकाशित स्टेज कैरिज बस परमिटों के संबंध में प्राप्त आवेदनों में यदि ड्रा-ऑफ-लॉट के दौरान कोई शामिल नहीं होता है, तो उसे भी बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।
- Solan News: कसौली की ऐतिहासिक “खुशवंत सिंह ट्रेल” सड़क बदहाल, गहरे गड्ढे और टूट-फूट से आने जाने वाले परेशान!
- Solan News: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 11 सितंबर को, रूट आवंटन और परिवर्तनों पर होगी चर्चा!
- Solan News: बद्दी में एटीएम में बड़ी लूट, शातिरों ने 18 लाख रुपये चुराए..!
- Harbhajan Singh on Chandu Champion: हरभजन सिंह ने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन की तारीफ की! फिल्म को बताया प्रेरणादायक!
- Solan Police: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 किलो अफीम की खेप सहित एक गिरफ्तार..!